जशपुर- चहेते युवा नेता राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने ढोलचुवा - अम्बाचुवा में भव्य मंदिर निर्माण कार्य में 51,000/ रूपये देने की घोषणा से ग्रामीण के साथ साथ ...पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 16 मार्च 2022

जशपुर- चहेते युवा नेता राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने ढोलचुवा - अम्बाचुवा में भव्य मंदिर निर्माण कार्य में 51,000/ रूपये देने की घोषणा से ग्रामीण के साथ साथ ...पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:--  जिले के कुनकुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढोलचुवा - अम्बाचुवा में सोमवार को श्री हरि अखंड कीर्तन एवं कलश यात्रा का स्थापना किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ढोलचुवा - अम्बाचुवा सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर राजपरिवार के सदस्य और भाजपा के उभरते हुए सितारे सभी जशपुर जिले वासियों के चहेते युवा नेता राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव शामिल हुए, ग्राम पहुँचते हीं ग्राम वाशियों ने विजय आदित्य का परम्परिक तरीकों से स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से खुल कर चर्चा की एवं उनका हाल चाल जाना। कार्यक्रम में विजय आदित्य ने ढोलचुवा - अम्बाचुवा में भव्य मंदिर निर्माण कार्य में 51,000/(एकयावान हज़ार रूपए) राशि की घोषणा की, उनके सहयोग की बात से लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, ग्राम वाशियों ने उन्हे अपने सर-आँखों पर बैठा लिया, विजय आदित्य ने अंत में सभी ग्राम वाशियों को अपना फोन नम्बर देते हुए कहा की उन्हे किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हे तुरंत याद करें। सभी बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद ले कर विजय आदित्य ने विदा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट