तुमला पुलिश ने अभिव्यक्ति एप के संबंध में विभिन्न जगहों पर जाकर उपयोगिता बताते हुए प्रचार-प्रसार कर एप को कराया डाउनलोड ,पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 31 मार्च 2022

तुमला पुलिश ने अभिव्यक्ति एप के संबंध में विभिन्न जगहों पर जाकर उपयोगिता बताते हुए प्रचार-प्रसार कर एप को कराया डाउनलोड ,पढ़िए पूरी खबर


छत्तीसगढ पुलिस द्वारा अभिव्यक्तिनामक महिला सुरक्षा एप विकसित किया गया है, उक्त एप के कार्य एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिले की पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को जानकारी दिया गया । थाना तुमला के  उप थाना प्रभारी श्री गिरी एवं स्टॉफ द्वारा क्षेत्र के बाजार, बस स्टैंड एवं कपड़ा दुकान में जाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं के मध्य जाकर महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्तिका प्रचार-प्रसार किया गया तथा अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत् महिलाओं एवं बालिकाओं को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, गुडटच-बैडटच, टोनही प्रताड़ना एवं अन्य कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्तिके संबंध में पुलिस द्वारा फरसाबहार के स्कूलों कन्या छात्रावास, साप्ताहिक बाजार, सार्वजानिक स्थल एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाकर उपयोगिता बताते हुए प्रचार-प्रसार कर एप को डाउनलोड कराया गया । तथा उक्त एप के माध्यम से महिलाएं एवं बालिकायें केवाईसी पूर्ण कर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा करने की जानकारी दी, साथ ही शिकायत का स्टेटस देख सकती हैं, उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं को घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, गुडटच-बैडटच, टोनही प्रताड़ना एवं अन्य कानून के संबंध में जानकारी दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट