जशपुर- यहा दुगने दाम लगते है स्टाम्प निकलने के , ग्रामीण के साथ साथ ये भी परेसान, जानिए जशपुर का नया मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

मंगलवार, 15 मार्च 2022

जशपुर- यहा दुगने दाम लगते है स्टाम्प निकलने के , ग्रामीण के साथ साथ ये भी परेसान, जानिए जशपुर का नया मामला

पत्थलगांव‎ तहसील कार्यालय में स्टॉम्प वेंडरों‎ की मनमानी से ग्रामीणो में आक्रोश‎ है। परेशान लोग स्टॉम्प वेंडरों की ‎ ‎ शिकायत आगामी सीएम दाैरे के‎ दौरान करने की बात कह रहे है। ‎ ‎ दरअसल यह पूरा विवाद स्टॉम्प‎ वेंडरों द्वारा स्टॉम्प की कीमत से कई ‎ ‎ गुना अधिक कीमत लेने पर‎ उपजी है।‎ सोमवार काे ऐसा ही एक मामला ‎ ‎ तहसील कार्यालय में सामने आया,‎ जब अपनी जमीन की खरीदी बिक्री‎ के दौरान क्रेता ने पांच हजार का ‎ ‎ ई-स्टॉम्प निकाला, जिसके एवज मे‎ वेंडर ने उससे 5500 रुपए की मांग‎ की


। इसके बाद वेंडर एवं जमीन‎ क्रेता विक्रेता के बीच विवाद हो‎ गया। इस बीच वहां मौजूद अनेक‎ ‎क्रेता विक्रेतओ ने स्टॉम्प वेंडरों की‎ मनमानी की शिकायत की। बताया‎ जाता है कि स्टॉम्प वेंडरों की‎ मनमानी चरम पर है। 50 रुपए का‎ स्टॉम्प लेने पर सीधे सौ रुपए की‎ ‎मांग की जाती है,वही सौ रुपए का‎ स्टॉम्प लेने पर दौ सौ रुपए वसूल‎ किया जा रहा है। उनके ऐसा करने‎ पर सबसे अधिक प्रभावित ग्रामीण‎ क्षेत्र से आने वाले लोग हो रहे है।‎मामले में संवाददाता ने एसडीएम‎ आरएस लाल एवं तहसीलदार‎ रामराज सिंह से फाेन से बात करनी‎ चाही तो दोनों अधिकारियों ने फोन‎ रिसीव नहीं किया।‎

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट