सागर सिंह:-- बगीचा पूलिस ने दो युवकों को 15 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।दोनो युवक बाईक में गांजा लेकर इलाके में माल खपाने की तैयारी में थे ।इसी बीच बगीचा पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गयी।जानकारी मिलते ही पूलिस अलर्ट हो गयी और बगीचा से लगे दुर्गापारा में बाईक और 15 किलो गांजा के साथ दोनो युवको को गिरफ्तार कर लिया गया।
बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि एक आरोपी पत्थल गाँव क्षेत्र का है जबकि दूसरा सरगुजा के सीतापुर इलाके से है ।दोनो को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।आगे की कार्रवाई जारी है।
करोपियों के नाम शिवधर यादव बुटरा कछार (पत्थलगांव) और गौतम बनवासी महेशपुर थाना सीतापुर है । गांजे की कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें