जशपुर:-- बीते तीन माह से मानदेय नहीं मिल पाने से नजारा जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को अचानक काम बंद कर दिया। काम बंद किए कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जबतक उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है वे काम पर नहीं लौटेंगे। सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद कर दिए जाने के कारण शुक्रवार को जिला अस्पताल की सफाई नहीं हो पाई। ओपीडी से लेकर वार्ड में हर जगह गंदगी देखी गई। डस्टबिन भरे हुए थे।
सफाई कर्मचारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सफाई कर्मचारी बता कर रखा गया है लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर पोस्टमार्टम तक सारे काम कराया जाता है। 13 साल से जिला चिकित्सालय में 53 कर्मचारी, कलेक्टर दर में वेतन मिलने की उम्मीद लिए काम कर रहे है। लेकिन प्रशासन उनकी मांग की उपेक्षा कर रहा है। भड़के हुए इन कर्मचारियों का आरोप है कि 13साल के बीच,जिला चिकित्सालय में कई बार कलेक्टर दर पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियां हुई पर उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई। कर्मचारियों का कहना है कि मानदेय का समय पर भुगतान ना होने से उन्हें भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
13 साल से जिला चिकित्सालय में 53 कर्मचारी, कलेक्टर दर में वेतन मिलने की उम्मीद
लिए काम कर रहे है। लेकिन प्रशासन उनकी मांग की उपेक्षा कर रहा है। भड़के हुए इन
कर्मचारियों का आरोप है कि 13साल के बीच,जिला चिकित्सालय में कई बार कलेक्टर
दर पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियां हुई पर उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई।
कर्मचारियों का कहना है कि मानदेय का समय पर भुगतान ना होने से उन्हें भारी आर्थिक
कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें