डेस्क रिपोर्ट--- बलरामपुर जिले में 31 मई तक शादियों पर बैन है। इसी दौरान शादी में डीजे बजाने की खबर पर राजपुर पुलिस के जवान डीजे बंद कराने पहुंचे तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दो जवानों ने भागकर जान बचाई और एक हमले में घायल एक जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षक देवकुमार कुजूर, परमेश्वर दुबे व नगर सैनिक सुशील यादव गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े तीन बजे ग्राम नवकी में सरजु नगेसिया के घर लड़की की शादी होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने पहुंचकर डीजे साउंड सिस्टम बंद करने कहा तो गोविंद के साथ अन्य लोगों ने पुलिस पर डंडे से हमला कर दिया। इसमें आरक्षक परमेश्वर दुबे के सिर में गम्भीर चोट लगी। वहीं देवकुमार व नगर सैनिक ने भागकर जान बचाई। परमेश्वर को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां सिर में 5 टांके लगे हैं। पुलिस ने आरोपी गोविंद व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
3 महिलाओं सहित 16 ग्रामीणों पर केस, भेजा जेल - ग्राम नवकी निवासी 27 साल गोविंद नगेसिया, शिवराम, करण, शिनोत, रामजन्म, प्रदीप नगेसिया, पप्पू नगेसिया, हुक्म नगेसिया, आत्मा राम, ग्राम पस्ता निवासी 50 साल श्रीराम, ग्राम सरगवां पस्ता निवासी देवेंद्र, खटवाबरदर पस्ता निवासी कृष्णा, ग्राम कंडा पस्ता के रोपण व तीन महिलाएं ग्राम नवकी निवासी भेंदो, मुन्नी व ग्राम पाढ़ी पस्ता निवासी रमकलिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें