डेस्क रिपोर्ट:--- बलरामपुर के राजपुर इलाके के परसवारकला के महान नदी में रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि ग्रामीण 5 दिन से अवैध रेत खनन का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को चार वाहनों में माफिया के गुंडे शराब के नशे में पहुंचे और रेत खनन का विरोध करने वाले ग्रामीणों को गोली मारने व उठा लेने की धमकी देने लगे। धमकी सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और गुंडों को दौड़ा लिया। इससे उन्होंने गाड़ियों समेत भाग कर जान बचाई। बता दें कि यहां माफिया व ग्रामीण आमने सामने हैं। माफिया की राजनीतिक पहुंच के आगे प्रशासन बौना साबित हो रहा है। अब तक कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा है। भास्कर बलरामपुर जिले में रेत माफिया की दबंगई और अफसरों की चुप्पी पर लगातार खबर प्रकाशित कर रहा है। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि और अफसर खामोश हैं। नदी में पोकलेन से बिना पर्यावरण विभाग मंजूरी व पंचायत की अनुमति अवैध माइनिंग किया जा रहा है। सरपंच पति राजेंद्र सिंह व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पुलिस में भी आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कलेक्टर को फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया-
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने कहा लिखित में आवेदन दे दो, लेकिन लाॅकडाउन में वे उनके दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं राजेंद्र सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर को फोन लगाए थे तो उन्होंने रिसीव नहीं किया है। कोई अफसर हमारी नहीं सुन रहा है, जबकि एक ट्रैक्टर बालू को अधिकारी पकड़ लेते हैं लेकिन यहां मशीन लगाकर अवैध खुदाई हो रही है तो बताने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें