जशपुर ब्रेकिंग:----कोरवा कर रहे अब वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग, बोर लगने के बाद फसल के उत्पादन में हुआ इजाफा, प्रति एकड़ में 10 क्विंटल तक मक्का का उत्पादन. जानिए और कीजिये खुद उपयोग - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 27 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:----कोरवा कर रहे अब वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग, बोर लगने के बाद फसल के उत्पादन में हुआ इजाफा, प्रति एकड़ में 10 क्विंटल तक मक्का का उत्पादन. जानिए और कीजिये खुद उपयोग

खेत में लगी फसल को दिखाता पहाड़ी कोरवा।

जशपुर/बगीचा--- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के गांव भितघरा की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसान अपने खेती बाड़ी में साग सब्जी उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में भितघरा के किसान चतुर लमेना राम को शासन की परियोजना मद से 20 किसानों के यहां जिला प्रशासन द्वारा नलकूप खनन करवाया है । 

साथ ही कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को निशुल्क 4 किग्रा मक्का बीज एवं आत्मा योजना से 4 क्विंटल वर्मी खाद प्रति किसान के मान से दिया गया है। किसान नलकूपों से पानी का उपयोग करके अपने अपने खेतों में अच्छी फसल ले रहे हैं। किसान चतुर और लमेना राम द्वारा अपनी डांड जमीन में लगाए गए नलकूप से 0.200 हेक्टेयर में मक्का एवं 0.100 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की जाती है। किसान ने बताया कि उनकी जमीन में कुछ भी फसल अच्छे से नहीं हो पा रहा था। किसान ने कहा कि खेती बाड़ी करने के लिए अपनी जमीन में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर मक्का एवं साग सब्जी का फसल तैयार किया गया। मक्का का अनुमानित उत्पादन लगभग 10 क्विंटल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मक्का खेती से 15 हजार तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।

किसान लमेना राम ने कहा कि भितघरा के विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा किसान शासन की योजना का लाभ उठा कर खुश हैं और किसान अपने अपने खेतों में साग सब्जी उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण भी किया जा रहा है। वर्मी कंपोस्ट खाद से उत्पादन बढ़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट