खेत में लगी फसल को दिखाता पहाड़ी कोरवा।
जशपुर/बगीचा--- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के गांव भितघरा की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा किसान अपने खेती बाड़ी में साग सब्जी उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में भितघरा के किसान चतुर लमेना राम को शासन की परियोजना मद से 20 किसानों के यहां जिला प्रशासन द्वारा नलकूप खनन करवाया है ।
साथ ही कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को निशुल्क 4 किग्रा मक्का बीज एवं आत्मा योजना से 4 क्विंटल वर्मी खाद प्रति किसान के मान से दिया गया है। किसान नलकूपों से पानी का उपयोग करके अपने अपने खेतों में अच्छी फसल ले रहे हैं। किसान चतुर और लमेना राम द्वारा अपनी डांड जमीन में लगाए गए नलकूप से 0.200 हेक्टेयर में मक्का एवं 0.100 हेक्टेयर में टमाटर की खेती की जाती है। किसान ने बताया कि उनकी जमीन में कुछ भी फसल अच्छे से नहीं हो पा रहा था। किसान ने कहा कि खेती बाड़ी करने के लिए अपनी जमीन में वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर मक्का एवं साग सब्जी का फसल तैयार किया गया। मक्का का अनुमानित उत्पादन लगभग 10 क्विंटल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मक्का खेती से 15 हजार तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें