जशपुर न्यूज:---अब जाँच रिपोर्ट लेने में कोई देरी नहीं. तीन शिफ्ट में लगाई ड्यूटी, अब चौबीस घंटे के भीतर मिलेगी ट्रूनेट जांच रिपोर्ट.. जानिए प्रक्रिया - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 26 मई 2021

जशपुर न्यूज:---अब जाँच रिपोर्ट लेने में कोई देरी नहीं. तीन शिफ्ट में लगाई ड्यूटी, अब चौबीस घंटे के भीतर मिलेगी ट्रूनेट जांच रिपोर्ट.. जानिए प्रक्रिया


जशपुर खबर:----
 जिले में कोरेाना जांच में ट्रूनेट जांच पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि इस जांच की रिपोर्ट रेपिड एंटीजन किट से हुई जांच से ज्यादा सटीक माना जाता है। अब ट्रूनेट जांच की रिपोर्ट लोगों को चौबीस घंटे के भीतर मिल जाएगी। कलेक्टर महादेव कावरे ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया है। फिलहाल यहां 3 शिफ्ट में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इसके पहले लोगों को इंतजार करना पड़ रहा था। 



पर अब ट्रूनेट टेस्ट रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। ट्रूनेट जांच के लिए चार मशीनें चालू है और आरएनए मशीन 8 नग है। स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाईं जा रही है। 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसमें पैथोलॉजिस्ट 1 , माइक्रोबायोलॉजिस्ट 1,लैब टेक्नीशियन 12 है। अब तक कुल सेंपल टेस्ट 17210 लोगों का लिया गया। जिनमें पॉजिटिव मरीज की संख्या 2791 है। रोजाना कुल सैंपलिंग टेस्ट रिपोर्ट औसतन 170 और 200 है। प्रतिदिन कुल सैंपलिंग टेस्ट रिपोर्ट 12से लेकर 14 घंटे ली जाती है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए सभी विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट