जशपुर/पथलगांव:--- प्रेमिका की अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना सीएएफ के जवान को महंगा पड़ गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर सीएएफ के जवान के लिए मामला दर्ज करते हुए उसे अपने हिरासत में ले लिया है।
मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के डांगबड़ा निवासी सीएएफ का जवान प्रदीप एक्का पिता भीम साय का कांसाबेल थाना क्षेत्र की एक युवती से पिछले 6 साल से प्रेम संबंध था,
लेकिन डेढ़ साल पहले पीड़िता की शादी हो गई है। युवती की शादी होने के बाद जवान उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। उसने पीड़िता की अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। जवान द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पीड़िता ने जवान के खिलाफ कांसाबेल थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता की शिकायत पर कांसाबेल पुलिस ने मंगलवार को जवान को सीतापुर से अपने हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें