जशपुर :-- सन्ना वनपरिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरकुरिया में वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। गांव के आसपास वन की अवैध कटाई हाे रही है। मामला उजागर होने के बाद विभाग ने आरोपी युवक को बचाने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने उक्त मामले में जांच व कार्यवाही का मांग की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार वनपरिक्षेत्र मंडल चौकी पंड्रापाठ अंतर्गत ग्राम कुरकुरिया निवासी गोपाल यादव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्हाेंने उस पर वनों की अवैध कटाई सहित साल की पेड़ों की तस्करी का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगने व मामला उजागर होने के बाद आनन-फानन में सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा और मामला दबाने के लिए पूछताछ कर काटे गए लकड़ी दाेबारा आरोप से घिरे व्यक्ति को सौंप दिया। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जानकारी पर वन अमला मौके पर पहुंचा और उक्त व्यक्ति से पूछताछ की, जिसमें वन विभाग को आरोप में घिरे व्यक्ति ने बताया कि यह लकड़ी वह जलाऊ कार्य के लिए काट कर ले जा रहा था। इसके बाद वन अमला वहां से चले गया। कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने विभागीय प्रक्रिया पर असंतोष जताते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही का मांग की है। इस मामले में फारेस्ट गार्ड नरेंद्र सिंह यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग को जितनी कार्रवाई करनी थी वो की है। आरोपी के ऊपर 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना के बाद जलाऊ लकड़ी आरोपी गोपाल यादव को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें