शर्मशार:-महिला को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी संबंध बनाने की शर्त... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 14 मई 2021

शर्मशार:-महिला को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी संबंध बनाने की शर्त... पढ़िए पूरी खबर

डेस्क रिपोर्ट:--- कोरोना महामारी के दौरान एक से बढ़कर एक मसीहाई व्यक्तित्व वाले लोग सामने आ रहे हैं, लेकिन हर जगह कुछ शैतान भी होते हैं, जो अपने गंदे कारनामों को अंजाम देने की कोशिश में लगे ही रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक नामी सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति ने एक लड़की के पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर देने के बदले उसके साथ संबंध बनाने की शर्त रख दी.सोशल मीडिया के जरिए खुला मामला

ये मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी. उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है.’

ट्वीट हुआ वायरल:--

भावरीन कंधारी का ये ट्वीट वायरल हो गया. जिसके बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो. किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट