जशपुर ब्रेकिंग:---घर-घर हुआ गायत्री महायज्ञ, 2000 से अधिक लोगों ने दी आहुतियां, बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी शामिल हुए.. पढ़िए इसके फायदे. जो की विज्ञान भी इसकी प्.. - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

गुरुवार, 27 मई 2021

जशपुर ब्रेकिंग:---घर-घर हुआ गायत्री महायज्ञ, 2000 से अधिक लोगों ने दी आहुतियां, बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी शामिल हुए.. पढ़िए इसके फायदे. जो की विज्ञान भी इसकी प्..


अंकिरा/जशपुर:---अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार द्वारा पूरे जिले में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें गायत्री परिवार के परिजन के साथ-साथ जिले के लगभग दो हजार श्रद्धालु शामिल हुए। महायज्ञ में भाग लेने के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन पंजीयन की भी व्यवस्था की गई थी। इस महायज्ञ में लोगों ने अपने घरों पर ही स्वयं से यज्ञ किया। इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार ने उक्त कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से यज्ञ संचालन कराया गया। साथ ही साथ कई घरों में लोगों ने मोबाइल पंडित यूट्यूब लिंक से भी हवन संपन्न कराया। उक्त महायज्ञ में घरों में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया।
इस संबंध में जिला समन्वयक काशीराम श्रीवास ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, प्राणी मात्र के कल्याण एवं देवी अनुदान के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे विश्व में एक साथ 26 मई को सुबह 9 से 12 बजे के बीच गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें देश विदेश के करोड़ों लोगो ने अपने अपने घरों में यज्ञ किया। उन्होंने बताया कि यज्ञ करने में जो विशेष सामग्री से हवन की जाती है, उससे वातावरण का परिशोधन होता है, कीटाणुओं, विषाणुओं का नाश होता है और अभी कोरोना महामारी के बचाव के लिए बहुत ही उत्तम होगा कि हम अपने घरों में नियमित यज्ञ करें। इससे घर में शांति का संचार होता है।




यज्ञ सामग्री नहीं मिली तो पांच दीपक व अगरबत्ती जलाए


जशपुर. जिले में कई स्थानों में यज्ञ सामग्री उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में 5 दीपक एवं अगरबत्ती जलाकर 24 बार गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करते हुए स्वाहा के उच्चारण के साथ आहुति प्रदान की गई। इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार से उक्त कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से यज्ञ संचालन कराया गया। साथ ही साथ कई घरों में लोगों ने मोबाइल पंडित यूट्यूब लिंक से भी हवन संपन्न कराया। उक्त महायज्ञ में घरों में बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। पूजा के बाद लोगों को इस हवन से होने वाले फायदों की भी जानकारी दी गई। लोगों ने भी परिवार सहित हवन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। और सभी सदस्यों ने  आहुतियां दी।एवं हवन की जाती है, उससे वातावरण का परिशोधन होता है, कीटाणुओं, विषाणुओं का नाश होता है और अभी कोरोना महामारी के बचाव के लिए बहुत ही उत्तम होगा कि हम अपने घरों में नियमित यज्ञ करें। इससे घर में शांति का संचार होता है।



गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के बीच कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना भी की




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट