डेस्क रिपोर्ट:--- दहेज के दानव ने एक और बेटी की बली ले ली। ताजा मामला जो सामने आ रहा है वो हरियाणा के जिला पानीपत का है। यहां के तहसील कैम्प रमेशनगर में बीती शाम एक विवाहिता ने फांसी लगा जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित किया जाता था। जिसके कारण उसने अपने जीवन को विराम देना पड़ा।अब परिजनों ने तहसील कैम्प चौकी पुलिस को ससुराल पक्ष के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से परेशान 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगा जान दे दी है। जिसके तुरंत बाद मामले की सूचना पाकर मृतका के परिजन पानीपत के तहसील कैम्प चौकी पहुंचे। वहीं मृतका के परिजनों द्वारा ये भी आरोप लगाए गए की शादी के बाद से ही मृतिका के ससुराल में उसे मायके से लाखो रूपए व गाड़ी लाने की मांग की जाती थी और उसे बुरी तरह मारा पीटा जाता था।
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि पहले भी कई बार मृतका ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी थी। अब मृतका के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवा ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी से कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की मांग की है।
मामले को लेकर डीएसपी सतीश कुमार कहते है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। वहीं पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पानीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। (Panipat Crime )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें