अंकिरा/जशपुर:--- जशपुर जिले में 18 प्लस के युवाओं के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण टीकाकरण की गति बेहद धीमी है। युवा टीका लगवाने के लिए बेताब हैं पर टीकाकरण केन्द्रों में आधे वक्त में ही टीके खत्म हो जा रहे हैं। जिले में 18 प्लस के ऊपर के सिर्फ 21 हजार युवाओं का अबतक टीकाकरण हो पाया है।
जिले में अबतक अंत्योदय कार्डधारी 4008, बीपीएल 8775, एपीएल 6260, फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के 2306 हितग्राही शामिल है। विकासखंड जशपुर में अंत्योदय एपीएल, बीपीएल, फ्रंट लाइन वर्कर सभी वर्ग के कुल 3628, मनोरा के 988, बगीचा के 3089, कांसाबेल 1751, फरसाबहार 2025, पत्थलगांव 4783, दुलदुला 1722 एवं कुनकुरी के 3363 हितग्राहियों को वैक्सीनेशन किया गया है। सभी वर्ग के युवाओं के लिए टीका आरक्षित है। 20 प्रतिशत टीके फ्रंट लाइन वर्करों को, 16 प्रतिशत टीके अंत्योदय कार्डधारी, 12 प्रतिशत टीके एपीएल परिवार के युवा और 52 प्रतिशत टीका बीपीएल परिवार के लिए सुरक्षित कर टीकाकरण का काम किया जा रहा है।
जानिए किस ब्लॉक में कितने को लगा टीका
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में जशपुर के 16,038 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 2643 हितग्राहियों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया है। मनोरा के 9219 को प्रथम डोज 1153 को दूसरा डोज, बगीचा के 25,681 को प्रथम डोज, 2494 को सेकंड डोज, कांसाबेल के 13,044 को प्रथम डोज, 2042 को सेकंड डोज, फरसाबहार के 17545 को प्रथम डोज, 3725 को सेकंड डोज, पत्थलगांव के 36,135 को प्रथम डोज, 5883 को सेकंड डोज, दुलदुला के 11,073 को प्रथम डोज, 2915 को सेकंड डोज लगाया गया।
1 लाख 89 हजार लोगों को लगी टीके की पहली डोज
स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 24 मई की स्थिति में अब तक 1 लाख 89 हजार 129 लोगोें को प्रथम डोज का टीका एवं कुल 37029 लोगो को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। प्रथम डोज के टीका के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1,46,636 हितग्राही, 18 से 44 आयु वर्ग के 21,349, हेल्थ वर्कर्स 13, 452, फ्रंट लाइन वर्कर्स 7,692 व्यक्ति शामिल है जिन्हें प्रथम डोज का टीका लगाया है। इसी प्रकार दूसरे डोज के टीका में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 23,600, हेल्थ वर्कर्स 8718, एवं 4711 फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें