अंकिरा/जशपुर:---- गांव के कुआं में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
फैल गई। शव के पैर में पत्थर बंधा हुआ होने के कारण प्रथम दृष्टया मामला हत्या का
प्रतीत हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी
है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बछरांव घाटतरी का है।
मंगलवार को बगीचा थाना क्षेत्र के
बछरांव घाटतरी में ग्रामीणों ने एक कुएं में अज्ञात युवक का शव देखा और इसकी सूचना
पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर शव को कुएं से बाहर
निकलवाया। बताया जा रहा है कि युवक को मारकर शरीर में कुछ भारी वस्तु बांधकर कुएं
में डाला गया है जिसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।
युवक का उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है और शव की स्थिति खराब हो गई है। शव के गल जाने
के कारण उसकी सहज पहचान नहीं हो पाई। घटना के संबंध में एसडीओपी राजेंद्र परिहार
ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि शव के पैर के हिस्से में पत्थर
बंधा हुआ है। मामले में हत्या है या कोई और घटना है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के
बाद ही की जा सकती है। श्री परिहार ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए
जांच प्रारंभ कर दी गई है। मामला पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या
करके शव को कुएं में फेंका गया है या पानी में डूबने के कारण युवक की मौत हुई है।
युवक की शिनाख्त की भी कोशिश पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है, लेकिन अब तक युवक की कोई पहचान नहीं
हो पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें