जशपुर : पूर्व विधायक युडी मिंज के बयान पर सियासी घमासान, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सागर सिंह ने की आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माँग , पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 27 अप्रैल 2025

जशपुर : पूर्व विधायक युडी मिंज के बयान पर सियासी घमासान, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सागर सिंह ने की आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माँग , पढ़िए पूरी खबर

अंकिरा — पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व विधायक और भूपेश बघेल सरकार में संसदीय सचिव रहे युडी मिंज के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सागर सिंह ने उनके बयान को देशद्रोही और देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने तत्काल उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।

सागर सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश ने 26 बहुमूल्य जीवन खोए हैं। पाकिस्तान और आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में शोक और आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यह हमला अन्य हमलों से अलग इस मायने में भी था कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर देश की एकता को तोड़ने का प्रयास किया और भारत की अखंडता को चुनौती देने की नापाक कोशिश की।

भाजपा युवा मोर्चा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मोदी ने आतंकियों को कल्पना से परे सजा देने का संकल्प लिया है और पूरा देश इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।

सागर सिंह ने आगे कहा कि भारत की सेना के साथ देश के एक अरब से अधिक नागरिकों की दुआओं की शक्ति है। हमारी सेना पाकिस्तान और चीन दोनों से एक साथ निपटने का माद्दा रखती है। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने शौर्य से पहले भी विश्व मानचित्र को बदल दिया था और यदि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी ऐसा करेगी।

युडी मिंज के बयान पर टिप्पणी करते हुए सागर सिंह ने आरोप लगाया कि मिंज का बयान उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सेना की ताकत को न जानने या जानबूझकर अनदेखा कर निम्न स्तर की राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है

सागर सिंह


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट