![]() |
फरसाबहार |
अंकिरा- वर्षों तक सत्ता में रहे और भाजपा के कठपुतली नकारे नेताओं ने कुछ तो किया नहीं है अब सत्ता में है नहीं तो जनता को वो बता रहे है जिसकी कोई सत्यता नहीं. अनर्गल बातें करके जनता को गुमराह कर रहे है. जमीनी हकीकत से ऐसे भाजपा के नेताओं को कोई लेना देना नहीं है, बस वे जनता को गुमराह करना चाहते हैं उक्त बातें डी डी सी नवीना पैंकरा ने कहीं है.
उन्होंने कहा कि कुनकुरी विधानसभा में ऐसा विधायक है यू डी मिंज जिसको सिर्फ जनता के सरोकारों से मतलब है वह जनता का विकास, क्षेत्र का विकास और सबका बनकर, विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे विकास पुरुष यू डी मिंज के ऊपर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने जो आरोप लगाया है वह बेहद ही निंदनीय है वह भी ऐसा आरोप जो कि 100 परसेंट असत्य है
उन्होंने कहा कि कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज पर आरोप लगा कर खुद हीरो बन रहे है जबकि उन्होंने इन भाजपाई नेताओं को दिखाया कि विकास क्या होता है उन्होंने अपने सक्रियता से विकास के नए द्वार खोले है आज विधानसभा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय है, उद्यानिकी महाविद्यालय है पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर को आगे ले जाने के लिए कटिब्ध है, सड़कों का पुनरनिर्माण हो रहा है, नए डेम बन रहे है पुराने का जीर्णोद्धार हो रहा है यह सब इनको पच नई पा रहा है इसलिए ये अनापशनाप बयानबाजी करके अपनी नेतागिरी चमका रहे है थोड़ा अपने जिला अध्यक्ष से पूछे जो इससे पहले विधायक थे उनसे पूछे कि क्षेत्र के विकास में उनकी क्या उपलब्धि रही, इससे पहले के विधायक से पूछे क्या किया उन्होंने जनता सब जानती है. इसलिए दूसरे के ऊँगली उठाने के पहले अपने नेताओं के गिरेबान में झाँक कर देख लें खुद ही पता चल जायेगा कहने क़ी कोई जरुरत नहीं है साथ जो 15 वर्षो तक सत्ता मे रह कर कार्य नही किये उसे कुनकुरी विधायक ने 3 वर्ष मे कर के दिखा दिया जिससे क्षेत्र जनता भली भाती जान रही है साथ ही शासन से मिलने वाली योजनाओ का लाभ ले रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें