चोर चोरी करने की मनसा से चोरी कर भागा , लेकिन जिले की इस महिला ने दिखाया अपना साहस, चोर चढ़ा पुलिश के हत्थे, जानिए क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

सोमवार, 27 जून 2022

चोर चोरी करने की मनसा से चोरी कर भागा , लेकिन जिले की इस महिला ने दिखाया अपना साहस, चोर चढ़ा पुलिश के हत्थे, जानिए क्या है माजरा, पढ़िए पूरी खबर,

 

खबर लगातार

तुमला थाना क्षेत्र के बाबू साज बहार गाँव मे किराना दुकानदार से नकदी रुपये लूटकर भागने वाले एक आदमी को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के मूताबिक बाबू साज बहार निवासी एंटोनी एक्का किराना दुकान चलाता है। रविवार दोपहर को आरोपी सफारी ड्रेस पहनें एंटोनी की दुकान में आया और कुछ लोगो को पैसे बांटने हैं यह बोलकर चिल्हर रुपये मांगने लगा।आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बता रहा था। दुकानदार के पास 5-6 हजार के चिल्हर रुपये थे वह घर से निकाला और जैसे ही वह उसे रुपये देने दुकान के पास आया उसने रुपये झपट लिए।दुकानदार ने जब कहा ये क्या कर रहे हो साहब तो उसने दुकानदार को गोली मारने की धमकी देकर बाईंक स्टार्ट कर लिया और भागने लगा लेकिन तब तक दुकानदार की पत्नि भी आ गयी और दोनो ने उसके बाईंक को पकड़ लिया और जोर जोर से शोर मचाने लगे ।शोर सुनकर जब कुछ लोग आने लगे तो आरोपी की जान आफत में पड़ गई और वह बाईंक छोड़कर पैदल भागने लगा ।ग्रामीणों ने उसका पीछा भी किया काफी देर तक भाग दौड़ होती रहा और थकान के कारन वह खेत में बेहोस हो गया बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तुमला थाना फोन करके पुलिस को बुलवा लिया।पुलिस मौके पर पहुँच गयो है और लोगो से पूछताछ कर अस्पताल ले गई बताया जा रहा है की इसकी हालत नाजुक है बेहोश है वही आरोपी की जानकारी लेने पर पता चला की वह ग्राम रनपुर निवाशी परमा यादव है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट