पत्थलगांव के इंदिरा चौक में लगे कपड़े के तोरण व झंडे को उतारने के दौरान हुआ हादसा…हाइटेंशन बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

पत्थलगांव के इंदिरा चौक में लगे कपड़े के तोरण व झंडे को उतारने के दौरान हुआ हादसा…हाइटेंशन बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल

पत्थलगांव के इंदिरा चौक में लगे कपड़े के तोरण को उतारने के दौरान हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों शहर में अनेकों कार्यक्रम के मौके पर पूरे नगर सहित इंदिरा गांधी चौक की भव्यता से साज सज्जा की गई थी। जहां आज कर्मचारियों द्वारा शनिवार को तोरण व झंडे उतारे जा रहे थे। जहा आज दोपहर लगभग 1:00 बजे मृतक 19 वर्षीय अनुज नाग, पिता सुखनाथ नाग, निवासी छुरीपहरी ग्राम पंचायत पाकरगांव जो अपने साथी मजदूर खुलेश्वर सिदार पिता रामेश्वर सिदार जो ग्राम पंचायत सूरजगढ़ के पाकेरखर्रा निवासी के साथ शहर के इंदिरा गांधी चौक में बने तोरण व झंडे को उतारने के लिए अनुज ऊपर चढ़कर तोरण को उतार रहा था । वही नीचे से वजनी लोहे की पाइप उतारने में फुलेश्वर सहायता कर रहा था। लोहे की पाइप की लंबाई व वजन अधिक होने के कारण ऊपर से गुजरी 11 हजार केव्ही हाईटेंशन करेंट के तार की चपेट में आ गया।

वही करंट का प्रभाव नीचे खुलेश्वर भी उसके चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने आनन-फानन में दोनों मजदूरो को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया है। जिसका पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गौरतलब हो कि पत्थलगांव के मुख्य चौराहे पर स्थित इंदिरा चौक को अनेकों कार्यक्रमों के दौरान साज सज्जा के साथ भव्यता रूप प्रदान किया जाता है। इस वर्ष भी कई कार्यक्रम को लेकर इंदिरा चौक को भव्य ढंग से सजाया गया था। चौक के ऊपर चारों तरफ कपड़े का तोरण व झंडे लगाये गए थे। आज उन्हीं झंडे व तोरण को उतारते समय यह घटना घट गयी। हादसे के बाद मृतक के परिजन सिविल अस्पताल में पहुंचे।

फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग पंचानमा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट