नए भवन में संचालन न हो कर के बाधा डाल रहे जिससे सारे टेक्निकल से सम्बंधित मटेरियल, बैंक से जुड़े जरूरी दसतावेज सड़क के किनारे पीकप वाहन में लोड घण्टो से पड़े है । और पुलिस मौके पर पहुंच कर भी कुछ नही कर सकी है और विवाद उत्तपन होने कारण अभी तक उच्चाधिकारियो द्वारा चयनित नवीन भवन पर ताला जड़े हुए हैं। जिससे बैंक के कार्य में बाधा उत्तपन हो रहे ।
कृष्ण गोपाल सिंह ग्रामीण बैंक मैनेजर फरसाबहार ने कहा कि हमने बैंक सिप्टिंग को लेकर पुलिस थाना फरसाबहार में सूचना 4 दिन पूर्व में दिए हैं फिर भी सुरक्षा में चूक होने कारण हम बैंक सिप्टिंग का कार्य नही कर पा रहे हैं। और घण्टो से पीकप वाहन में कई जरूरी दस्तावेज के साथ जरूरी सामान पड़े हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें