नागलोक के सरपंच पंच और ग्रामीणों ने फिर उठाया इस गाँव में हो रहे भ्रस्टाचार की बात, कलेक्टर से जन चौपाल के माध्यम से आवेदन दे कर सचिव से ............पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

नागलोक के सरपंच पंच और ग्रामीणों ने फिर उठाया इस गाँव में हो रहे भ्रस्टाचार की बात, कलेक्टर से जन चौपाल के माध्यम से आवेदन दे कर सचिव से ............पढ़िए पूरी खबर


फरसाबहार-कलेक्टर जन चैपाल के माध्यम से विकाशखण्ड फरसाबहार के ग्राम पंचायत पुराईनबंध के संरपच प्रदीप पैकरा के नेतृत्व मे पंच एंव ग्रामीण जशपुर पंहुच कर कलेक्टर को शिकायत की जंहा इस पंचायत में पदस्थ पूर्व सचिव गंगोत्री सिंगार ने विगत सत्र की वित्तीय जानकारी एवं राशि समायोजन करने के लिये गुहार लगाई है जंहा विगत सत्र2009से2021-22 तक यंहा कार्यरत रही जंहा आज दिनांक तक सरंपच को विधिवत कार्य प्रभार एवं पंचायत की संबधित उल्लेखित दस्तावेज प्रदान या प्रस्तुत नहीं किया गया है और ही जानकारी से अवगत कराया गया है,वही वित्तीय जानकारी आय व्यय लेखा जोखा का मदवार ब्यवरा पारदर्शीता स्वरूप चाही गई है किन्तु सचिव के द्वारा इसकी जानकारी प्रदाननहीं किया गया है साथ ही जानकारी में यह है की स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर का शौचालय निर्माण में हितग्राही संख्या244 में 222का बना है 22शौचालय नही बना है तथा शौचालय निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट व बालु का भुगतान आज दिनांक तक लंबित है जंहा ग्राम सभा का आयोजन कराकर जानकारी अपने स्तर पर गोपनीय रखा करती थी,ऐसी अनियमितता है जिससे की ग्राम पंचायत में विकास कार्य के साथ पंचायत कार्यकारिणी प्रभावित हुआ।शिकायत करने में मुख्य रूप से पंच संतोषी बाई,गुलापी,मानिक यादव,पवित्र कुमार यादव,सुशिला पैकरा,कोशल्या पैकरा सहित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट