फरसाबहार के अनुविभाग अधिकारी ने समस्त लोक सेवा केऑपरेटरों की ली बैठक ,एवं दी कई आवश्यक दिशा निर्देश - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

रविवार, 3 अप्रैल 2022

फरसाबहार के अनुविभाग अधिकारी ने समस्त लोक सेवा केऑपरेटरों की ली बैठक ,एवं दी कई आवश्यक दिशा निर्देश

फरसाबहार के अनुविभागीय अधिकारी मोहम्मद सबाब खान ने दिनांक 2 अप्रेल को समस्त लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटरों की बैठक ली एवं विकासखंड के समस्त जाती ,निवास व आय में होने वाली बातों पर विशेष चर्चा कि ,मोहम्मद सबाब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरसाबहार विकासखंड में लगभग 3400 आवेदन सेंड बैक में पड़े हुए हैं यह दस्तावेज उस अवस्था में वापस आते है जिसकी जानकारी अपुर्ण पाई जाती है इस अवस्था मे उस हितग्राही से किस प्रकार के दस्तावेज लेकर इस जाति या निवास के अधूरे  पड़े आवेदनों को पूरा किया जाए इसकी बारीकी से ऑपरेटरों को जानकारी भी प्रेषित की गई है तथा बार-  बार  ऑपरेटरों द्वारा भी अगर गलती की जाती है तो ऑपरेटरों पर भी दंडात्मक कार्यवाही तथा आईडी निष्क्रीय करने की प्रक्रिया भी करने की जानकारी दी गई 
आपको बता दें कि हितग्राही के पास जानकारी के अभाव में पूर्ण दस्तावेज प्रेसित नहीं कर पाते , जिस वजह से अवेदक को बार -बार  आवेदन करना   पड़ता है तथा अंतिम अवस्था में हितग्राही दलाल के शिकार ह
होकर 30 रुपये के कार्य को 5000 से 10000 तक ख़र्च कर काम करते हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट