फरसाबहार के अनुविभागीय अधिकारी मोहम्मद सबाब खान ने दिनांक 2 अप्रेल को समस्त लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटरों की बैठक ली एवं विकासखंड के समस्त जाती ,निवास व आय में होने वाली बातों पर विशेष चर्चा कि ,मोहम्मद सबाब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरसाबहार विकासखंड में लगभग 3400 आवेदन सेंड बैक में पड़े हुए हैं यह दस्तावेज उस अवस्था में वापस आते है जिसकी जानकारी अपुर्ण पाई जाती है इस अवस्था मे उस हितग्राही से किस प्रकार के दस्तावेज लेकर इस जाति या निवास के अधूरे पड़े आवेदनों को पूरा किया जाए इसकी बारीकी से ऑपरेटरों को जानकारी भी प्रेषित की गई है तथा बार- बार ऑपरेटरों द्वारा भी अगर गलती की जाती है तो ऑपरेटरों पर भी दंडात्मक कार्यवाही तथा आईडी निष्क्रीय करने की प्रक्रिया भी करने की जानकारी दी गई
आपको बता दें कि हितग्राही के पास जानकारी के अभाव में पूर्ण दस्तावेज प्रेसित नहीं कर पाते , जिस वजह से अवेदक को बार -बार आवेदन करना पड़ता है तथा अंतिम अवस्था में हितग्राही दलाल के शिकार ह
होकर 30 रुपये के कार्य को 5000 से 10000 तक ख़र्च कर काम करते हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें