छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन जशपुर के पदाधिकारी द्वारा बगीचा अनुविभागीय अधिकारी महोदया को सौपा गया ज्ञापन... पढ़िए पूरी खबर-- - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन जशपुर के पदाधिकारी द्वारा बगीचा अनुविभागीय अधिकारी महोदया को सौपा गया ज्ञापन... पढ़िए पूरी खबर--

जशपुर-जशपुर जिला के छःग मानव अधिकार जशपुर जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार वैष्णव द्वारा बगीचा ब्लाक के अनुविभागीय अधिकारी , एवं कृषि विस्तार अधिकारी को छ.ग. मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन के ब्लाक स्तरीय पर अवेतनिक रूप से कार्य कर रहे कार्यकर्त्ता की जानकारी प्रेषित कर ज्ञापन सौफा गया, आपको बता दे की छ.ग. मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन, मानवाधिकार को  बढ़ावा देने वाला एक संगठन है इस संगठन का मुख्य उद्देश्य मानव अधिकार का हनन करने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही करने व सभी को मानवाधिकार का सम्पूर्ण लाभ दिलाना है, 


इस संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री सी,एस चौहान है जो सभी जिले में छ.ग. मानव अधिकार जनजागरण फाउंडेशन के सदस्य व पदाधिकारी की न्युक्ति कर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का अहम प्रयाश कर रहे है, जिससे मानव अधिकार का हनन ना हो तथा सभी व्यक्ति विशेष  की समानता बनी रहे इन सारी चीजो की सकारात्मक सोच बनने की मुख्य उदेश है, तथा जशपुर जिले के अध्यक्ष - ऋषि कुमार वैष्णव, उपाध्यक्ष – लोहित सिंह, एवं संयोजक – जागेश्वर प्रसाद यादव है, एवं इसी बिच जशपुर जिला अध्यक्ष ऋषि कुमार वैष्णव, बगीचा ब्लाक अध्यक्ष महेश राम नाग, सहित दर्जनों पदाधिकारी  एवं , सदस्य उपास्थित होकर बगीचा ब्लाक के अनुविभागीय अधिकारी  को ज्ञापन सौप कर कार्य का सुभारम्भ किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट