परमेश्वर चौहान- शासकीय उचित मूल्य की दुकान पथलगाव ब्लाक के विक्रेताओं का epos से वितरण हेतु प्रशिक्षण जनपद के सभा कक्ष में खाद्य निरीक्षक पथलगाव द्वारा सम्पन
आज दिनांक 02 मार्च 2022 को जनपद पंचायत पथलगाव के सभा कक्ष में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालको का प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य रूप से खाद्य निरीक्षक पथलगाव मो.अलाउद्दीन खान साहब एवं epos के प्रभारी श्री अजय भारद्वाज जी एवं विक्रेता संघ के अध्यक्ष जाकिर खान
उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेहरा जी तथा विक्रेता संघ के सचिव किशोर बेहरा जी एवं कोसाध्यक्ष चितानंद यादव जी एवं समिति के संरक्षक श्री परमेशवर चौहान जी एवं समस्त विक्रेता गण उपस्थित रहे खाद्य निरीक्षक द्वारा सभी को समय पर राशि जमा करने एवं वितरण सभी को समय पर करने के निर्देश दिए अभी मार्च 2022 एव अप्रेल का वितरण एक साथ करना है जिसमें से मार्च का चावल फ्री है अप्रेल का राशि लेना है इस माह से फिंगर प्रिंट से ही राशन वितरण करना है तथा बताया गया कि जिनका फिंगर काम नही करता है उनका अपडेट कराना है एव असहाय जो नही जा आ पाते उनका नॉमिनी बना के वितरण करना है अब योजना कोर पीडीएस मेरी मर्जी के अनुसार अब हितग्राही अपने सुविधा के अनुसार कहि भी चावल ले सकता है
भण्डारण के लिए बताया गया कि तौल करके ही भंडारण कराया करें कहि कमी आती है तो पंचनामा तैयार कर सूचित करें sdm आफिस में आवेदन जमा करें प्राप्ति भी तुरंत करें बताया गया इस इस। बीच विक्रेताओं द्वारा कोरोना काल में किये गए फ्री राशन वितरण के लिए भी सवाल उठाया था जिसमें दिलाने की बात कही गई विक्रेता फ्री वितरण करके परेशान हैं सभी को कमीशन की राशि मिलनी चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें