ब्रेकिंग न्यूज:--- बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस थाना अंतर्गत नाना पर हवस इस कदर हावी हुई कि उसने रिश्तों की मर्यादाएं ही तोड़ दी। नातिन को देखकर नाना की नीयत बिगड़ गई। नाना ने नातिन को अपने घर पर खाना बनाने के लिए रखा था और नातिन से दुष्कर्म करता रहा। जब लड़की 4 महीने की गर्भवती हुई तो सच्चाई सामने आई।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्राम नवकी आमाडांड़ निवासी 40 वर्षीय रामनाथ पिता बल्ली राम कसेर ने अपनी 21 साल की मंदबुद्धि चचेरी नातिन को अपने घर पर खाना बनाने के लिए रखे था। इस दौरान वह नातिन से दुष्कर्म करता रहा। लोकलाज के भय के चलते लड़की किसी को आरोपी की हरकतों के बारे में बता नहीं पा रही थी। जब वह 4 महीने की गर्भवती हुई तो माता-पिता को इसकी जानकारी हुई। रविवार को पीड़िता ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें