अंकिरा/ कोतबा: पत्थलगांव जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 25 से चुनावी मैदान में उतरी महिला प्रत्याशी सावित्री रामप्रसाद यादव के बेटे गुलाब यादव की दबंगई सामने आई है। आरोप है कि उसने एक 25 वर्षीय युवक को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।
क्या है पूरा मामला?
ग्राम फरसाटोली (काजूबाड़ी) निवासी बाबूलाल विश्वकर्मा (25 वर्ष) पेशे से लोहार समाज से ताल्लुक रखते हैं और पत्थरों से ओखली, सिलबट्टे आदि बनाकर बेचते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले सावित्री यादव के घर एक ओखली पत्थर ₹1000 में बेचा था, जिसमें से उन्हें ₹800 दिए गए थे, जबकि ₹200 बकाया थे।
बकाया पैसे लेने जब बाबूलाल, सावित्री यादव के घर गोलियागढ़ पहुंचा, तो घर बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया और पैसे की मांग की। इसी दौरान, प्रत्याशी के बेटे गुलाब यादव ने उसे घर के अंदर खींच लिया, हाथ-पैर रस्सी से बांधकर चार घंटे तक बेरहमी से पीटा। इस पिटाई से बाबूलाल के माथे, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
इलाज जारी, गांव में दहशत
घायल बाबूलाल को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घटना को लेकर ग्राम पंचायत फरसाटोली, बनगांव, खजरीढाब, रोकबहार और घोघरा पंचायतों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी गुलाब यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव के बीच हिंसा पर उठे सवाल
जनपद सदस्य चुनाव के बीच इस तरह की हिंसक घटना ने प्रशासन और प्रत्याशियों की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या चुनाव में इस तरह की दबंगई से जनता में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है? क्या आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी? अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कानून का राज स्थापित करता है या राजनीतिक दबाव में झुक जाता है।
![]() |
php |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें