जशपुर: पारिवारिक विवाद और नशे ने छीनी दो महिलाओं की जान, पतियों ने की निर्मम हत्या,नशा बना मौत का कारण , पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 22 जनवरी 2025

जशपुर: पारिवारिक विवाद और नशे ने छीनी दो महिलाओं की जान, पतियों ने की निर्मम हत्या,नशा बना मौत का कारण , पढ़िए पूरी खबर

जशपुरनगर। चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में महज दो दिनों के भीतर पारिवारिक विवाद और नशे के कारण दो हृदयविदारक हत्याएं सामने आई हैं। इन दोनों मामलों में पतियों ने अपनी पत्नियों की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला: पत्नी की गला दबाकर हत्या

ग्राम कामारीमा माझापारा में 19 जनवरी 2025 की रात आरोपी राकेश राम (25 वर्ष) ने अपनी पत्नी सरस्वती बाई की गला दबाकर हत्या कर दी। परिवारिक विवाद के बाद आरोपी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसकी जान ले ली।
मामले का खुलासा मृतिका के 5 वर्षीय पुत्र के बयान के बाद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की है।

दूसरा मामला: दूसरी शादी की बात पर बौखलाया पति

ग्राम सरधापाठ में 20 जनवरी 2025 की रात आरोपी शनि राम (27 वर्ष) ने अपनी पत्नी सरिता बाई (26 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतिका ने आरोपी से कहा था कि वह किसी और से शादी करना चाहती है, जिससे नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
सरिता बाई पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच जारी है।

पुलिस का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि दोनों हत्याएं नशे और पारिवारिक विवादों के कारण हुईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक प्रक्रिया जारी है।

समाज के लिए संदेश

इन घटनाओं ने एक बार फिर नशे और घरेलू हिंसा के घातक परिणामों को उजागर किया है। समाज में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने और परिवारों में संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

(जशपुर से रिपोर्ट)

आरोपी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट