सागर सिंह की रिपोर्ट -
रायगढ़, 20 जनवरी: छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन, जिला रायगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक आज महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह मैडम और एएसपी सुरेशा मैडम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में फाउंडेशन को सशक्त बनाने और समाज सेवा के कार्यों में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह, महिला जिला अध्यक्ष मधुलता पटेल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभा श्रीवास्तव, महिला जिला महासचिव रमा चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष प्रियांश पटेल, महिला मीडिया प्रभारी पुष्पा चौहान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोकुल प्रसाद श्रीवास और महिला सदस्य गीता नायक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
![]() |
छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन |
महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह मैडम ने फाउंडेशन के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को कार्यों की रणनीति बनाने और समाज सेवा के कार्यों में सक्रियता बढ़ाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना होगा ताकि फाउंडेशन के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
बैठक में सदस्यों ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आने वाले समय में जनता के हित में विशेष अभियानों को चलाने का संकल्प लिया।
यह बैठक न केवल फाउंडेशन को और अधिक संगठित और प्रभावशाली बनाने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता और सेवा के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करेगी
![]() |
छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें