![]() |
आदित्य सिंह जूदेव |
तपकरा से लगे
साज बहार गाँव मे इसाई समुदाय के पूजा प्रार्थना के दौरान जमकर हंगामा होने की
खबरहै। जानकारी के मुताबिक साजबहार के अगस्तुस लकड़ा के घर मे पूजा प्रार्थना का
कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान सुबह करीब साढ़े 8 बजे जशपुर
राजपरिवार के सदस्य व भाजपा किसान मोर्चा के नेता विजय आदित्य अपने समर्थकों के
साथ वहां पहुँच गए और बाद में वहां तपकरा पुलिस भी पहुँची ।
दरअसल विजय
आदित्य सिंह जूदेव को यह जानकारी मिली थी कि यहाँ हर रविवार चंगाई सभा होता है और
चंगाई सभा के चलते कई लोग धर्मांतरित होकर ईसाई धर्म अपना रहे है। उन्होंने
उनलोगों को पूजा प्रार्थना जारी रखने को कहा और उनलोगों की मौजूदगी में वहाँ काफी
देर तक संगीत की धुन पर प्रार्थना होता रहा। प्रार्थना के बाद विजय आदित्य ने
प्रार्थना कराने वाले और उसमें शामिल होने वाले कुछ लोगों से काफी देर तक सवाल
जवाब किया ।बाद में वहां तपकरा पुलिस भी टीम के साथ पहुँच गई।पुलिस ने भी उनका
बयान लिया।इस दौरान अचानक सुरेश लकड़ा (जिसके घर मे प्रार्थना हो रहा था) भड़क गया
और विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी । बाद में पुलिस सुरेश को थाने ले आयी ।
विजय आदित्य
ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ
प्रार्थना पूजा की आड़ में काफी लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा है।प्रत्येक
रविवार यहाँ 70
से 80 लोग जुटते है जिनमे हिंदुओ की संख्या ज्यादा होती
है।इसी जानकारी के आधार पर हम मौके पर आए तो पता चला कि साजबहार की सरपंच सोनम
लकड़ा के देख रेख में चंगाई होता है।आज जब हम पहुंचे तो सोनम वहाँ मौजूद नहीं थी
लेकिन पूजा प्रार्थना करने वालों ने बताया कि उनकी मौजूदगी और अगुवाई में ही
प्रार्थना सभा होती है। सारपंच संबैधानिक पद होता है और संबैधानिक पद पर रहकर इस
तरह का धर्मांतरण और चंगाई नहीं किया जा सकता ।उन्होंने आगे कहा -"हमलोग
तपकरा थाने में है ।चंगाई करने वालों के खिलाफ़ एफाईएआर दर्ज करवाना चाहते है
।आवेदन दे दिया गया है।सोनम लकड़ा के द्वारा चंगाई की आड़ में धर्मांतरण कराया जा
रहा है इसलिए उन्हें पद से हटाने की मांग भी करेंगे ।
इधर इस मामले में तपकरा थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि कुछ लोगो के द्वारा आवेदन देकर धर्मांतरण के आरोप लगाए गए है और कार्रवाई करने की मांग की गई है लेकिन अभी तक के बयान और जाँच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो सके कि किसी का धर्मांतरण हुआ है । थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश लकड़ा द्वारा पुलिज़ के सामने विवाद और हंगामे की स्थिति निर्मित की जा रही थी इसलिए उसे थाना लाकर उसके विरुद्ध 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है ।बाकी अन्य दो लोगो के खिलाफ़ 107,16 की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में
सरपँच
सोनम लकड़ा ने बताया कि पूजा
प्रार्थना आस्था और भक्ति का विषय है।काफी दिनों से हमारे परिवार के लोग साथ मे
मिलकर पूजा प्रार्थना करते आ रहे है ।हमारे प्रार्थना में दूसरे धर्म के लोग आस्था
और भक्ति के चलते आते हैं।न तो उन्हें बुलाया जाता है न ही धर्मांतरण करने की
उंन्हे सलाह दी जाती है। पूजा पाठ और प्रार्थना के लिए किसी की अनुमति या परमिशन
की जरूरत
नहीं होती है ।जनप्रतिनिधि होने
के नाते हमारी व्यस्तस्ता इतनी ज्यादा है कि हम पूजा पाठ में शामिल नहीं हो पाते
।हमारे उपर जो आरोप लगाए जा रहे है उनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें