अंकिरा - उज्ज्वला सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की महासचिव (महिला विंग ) बनाया गया। उज्ज्वला सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और राजपूत समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं.
इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है क्षत्रियों को एकत्र करना क्षत्रियों को उनके धर्म की तरफ लौटाना, आरक्षण हटाओ की मांग करना और ऐसे छात्र जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे हैं उन लोगों को बढ़ावा देना यह सारे सामाजिक कार्य संगठन के माध्यम से किया जा रहा है।
उज्जवला सिंह अन्य संगठन सनातन रक्षक सेना में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं ,कवर्धा महिला मोर्चा शहर मंडल में पदाधिकारी के रूप में भी कार्य कर रही है।कवर्धा क्षत्राणी संघ संगठन का संचालन उज्जवला सिंह के द्वारा ही किया जा रहा है संगठन की महिलाएं समय-समय पर वृक्षारोपण धार्मिक क्रियाकलाप मासिक मीटिंग एवं तीज त्यौहार हर्षोल्लास से मनाते हैं
वर्तमान में जिला अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी ठाकुर नगर अध्यक्ष के रूप में अंजू राजपूत एवं लगभग 15 16 क्षात्रानिया संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं सब का नेतृत्व उज्जवला सिंह के द्वारा किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें