![]() |
प्रदर्शन में बैठे उपभोक्ता |
अंकिरा- फरसाबहार विकाश्खंड जो की नागलोग के नाम से
जाना जाता है, यहा आये दिन लोगो पर सर्फ़ का खतरा बना रहता है, जिसकी वजह से लोग
रात साम होते ही अपने पैर पसार लेते है, तथा आपको बता दे की की पिछले 2 सालो में लगभग 8-10 लोगो की मौत सर्फ़ दंश से हो चुकी है, तथा समय अवधी पर अस्पताल पंहुचा कर दर्जनों
लोगो को बचाया गया है, इसी कड़ी में फरसाबहार के अंकिरा पॉवरहाउस से लगे लावाकेरा
फीडर में पिछले 2 तिन दिनों से 5 % ही लाईट रह पा रही है, इससे यह अंदाजा लगाया जा
सकता है की विभाग नागलोक के मतलब को ही समझाने से इंकार कर रहे है,तथा विभाग के
कुछ न करने के कारन आज फरसाबहार के सक्रीय लोग लावाकेरा के मेन रोड को सैंकड़ो लोग जमा हुए और स्टेट हाइवे को जाम
कर दिया।काफी देर तक बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगाते रहे। ग्रामीणों के चक्का जाम
के क्रम में बीजली विभाग के अधिकारी को लेकर एसडीएम शबाब खान फरसाबहार और तहसीलदार
मौके पर पहुंचे।और लवाकेरा के लोगो की समस्या को सुने।ग्रामीणों का आरोप है कि लावाकेरा से लगे तीन
चार गावो में पिछले तीन दिनों से बिजली कटी है और बिजली विभाग के कर्मचारी या
अधिकारी फोन नहीं उठाते उठाते है, जिसके कारन यह आक्रोश में बढ़ गया
तब एसडीएम
के द्वारा ग्रामीणों को बहुत जल्द व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया गया और
विद्युत विभाग के अधिकारी को उन्होंने इनकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द किया जाने
हेतु आदेशित भी किया
इस संबंध में A.E कांसाबेल प्रदीप पैकरा ने जनता को अस्वासन दीये की आप लोगो की जो भी समस्या है उसका निवारण जल्द से जल्द हो जाएगा और उन्होंने ये भी कहा कि अंकिरा के लाइन मैन को क्वार्टर में रहने की व्यवस्था किया जाएगा और साथ ही अंकिरा सब स्टेशन में स्टाफ बढ़ाने की बात कही है। उसके बाद ही लोगो के द्वारा चक्का जाम को हटाया गया।
ग्रामीणों
ने कहा कि आज तो महज सांकेतिक जाम था ।अगर व्यवस्था मद सुधार नही हुआ तो बड़ा
आंदोलन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें