फरसाबहार विकाश्खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा के समस्त स्टाप व बच्चो को लगाया जा रहा कोरोना का टिका - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 3 अगस्त 2022

फरसाबहार विकाश्खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा के समस्त स्टाप व बच्चो को लगाया जा रहा कोरोना का टिका

 

रास्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा में वैक्सीन लगाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उनका सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसमें समस्त बच्चों व समस्त स्टाफ को वैक्सीन लगाया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य जुगल राम चक्रेश ढोल नारायण नायक व्याख्याता रसायन लोचन प्रसाद साए व्याख्याता अंग्रेजी यशवंत कुमार में भेद और कार्यक्रम अधिकारी विपिन कुमार मिश्रा को बूस्टर डोज लगाया गया जिसमें समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

ज्ञात हो की लगातार जिले में कोरोना की सक्रीय मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए समस्त नागरिको को अपनी प्रथम दुतीय व अंतिम बूस्टर डोज लगाना आवश्यक है जिससे आने वाले दिनो में रोग प्रतिरोधक छमता बनी रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट