गंभीर हादसा- 4 वर्षीय बालक की कुएं में गिर कर हुई मौत, घर के परिजन की हालत हुई खराब,जानिए क्या है पूरा मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 3 अगस्त 2022

गंभीर हादसा- 4 वर्षीय बालक की कुएं में गिर कर हुई मौत, घर के परिजन की हालत हुई खराब,जानिए क्या है पूरा मामला

घटना स्थल का मुवायना करती तुमला पुलिस

अंकिरा-4वर्षिय बालक की कुंए में डुब कर हुई मौत मामला तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटोली की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमर सिदार पिता रविशंकर सिदार उम्र 4वर्ष मृतक की मां और मृतक रोज की तरह मंगलवार को दोपहर की खाना खाने के बाद मृतक के मां खेत जाने के लिये घर निकली और अमर को बोली में खेत जा रही हू तुम घर रहना वही शाम करीब 4बजे घर वापस आई जंहा घर में अमर नहीं मिला जिस पर पुरे गांव सहित मुहल्ले में खोज बिन की जिस पर पता नही चला वही रात करीब 12 बजे तक वापस नहीं आने पर घर के आंगन में बने कुंआ में टार्च से देखे लेकिन पता नहीं चला वही सुबह करीब 4बजे फिर कुंआ की और टार्च जलाई जिस पर अमर की लाश तैरता हुआ दिखाई देने के बाद चिल्ला उठी जिस पर पडोसी और गांव वाले इक्कठे हुये और मामले की जानकारी तुमला पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है वही शव का  पोस्टमार्टम कर परिजनो को सोप दिया।वही इसके पिता दुलदुला में मजदुरी का काम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट