जशपुर:---जिला मुख्यालय में मटन मार्केट में खुले आम गौमांस की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को आक्रोशित भीड़ ने पिटाई कर कार्यवाही का मांग तेज किया है। पुलिस ने काफी मशक्कत उपरांत आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ा गिरफ्तार किया है। हिंदू धर्म की आस्था पर ठेस पहुँचने से आक्रोशित शहरवासियों ने शहर बंद का ऐलान कर दिया है वहीं पुलिस शहर में सुरक्षा के इंतजाम करने में पूरी ताकत झोंक रही है।
ज्ञात हो की गुरुवार की देर शाम दो युवकों के द्वारा शहर के मटन मार्कट में अचानक गौमांस लेकर बिक्री के लिये लाया गया। जिसे देख आस पास के लोगों ने विरोध जताया। देखते ही देखते कुछ देर में यह घटना आग की लपटों की तरह समूचे शहर में फैल गई और आक्रोशित भीड़ अचानक बाजार पहुँच दोनों युवकों की जमकर पिटाई करने लगी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से आरोपियों को छुड़ा गिरफ्तार की है। घटना से आक्रोशित शहरवासियों ने शहर बंद का ऐलान कर बाजार में तोड़ फोड़ कर अपना गुस्सा दिखाया है। एस डी ओ पी श्री परिहार खुद मौके पर पहुँच स्थिति कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे है। वहीं शहर में सुरक्षा के इंतजाम करने पुलिस भी जद्दोहजद में जुटी है।
आपको बता दें की गौ मांस की घटना को लेकर हिन्दु धर्म के लोग काफी आक्रमक है। वहीं ऐसी घटना को लेकर जशपुर राजपरिवार विजय आदित्य सिंह जूदेव अपने बयान मे बोलें की हिन्दु धर्म के साथ खेलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
शहर के बाजारडांड़ में गौमांस बेचते हुए दो युवकों के पकड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। समुदाय विशेष के लोग,नारेबाजी करते हुए,बाजार बंद कराने की कोशिश करते हुए तोड कर रहें हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। हंगामा, रात लगभग 7 बजे उस वक्त शुरू हुआ, जब बाजारडांड़ में गौमांस बेचने की सूचना पर शहर के कुछ युवक बाजार पहुंचे। यहां, दो युवकों के बोरे की तलाशी लिए जाने पर कथित रूप से गौमांस पाया गया। मौके पर पहुंचे युवकों ने, गौ मांस बेच रहे दोनों लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस बीच कुछ लोग बाइक में घूम कर बाजार बंद करने की अपील करने लगे, वहीं कुछ लोग हंगामा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, पुलिस बल पूरे शहर में फैला दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें