![]() |
फरसाबहार |
फरसाबाहर में
सीमावर्ती ग्राम पंचायत खरीबाहर मे चिक - चिकवा सामाजिक भवन का लोकार्पण संसदीय
सचिव यू.डी. मिंज ने किया.
इस अवसर पर
उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान का एकमात्र माध्यम शिक्षा है तथा सभी बच्चों को शिक्षा दिलाएं. समाज क़े लोग
शराब से दूर रहे इससे सामाजिक विकास होगा समाज में एक क्रांति आएगी उन्होंने कहा
क़ि चिक - चिकवा समाज क़े लोग जंगल की सुरक्षा में
भी आगे रहें.
मुख्य अतिथि
विधायक ने कहा कि समाज क़े लोग शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले और लोगों को
दिलाएं राज्य सरकार प्राथमिकता में गाँव गरीब और किसान क़े लिए काम कर रही हैं.
विकास का एक रास्ता खींचा हुआ हैं उस रास्ते पर चलकर समाज क़े अंतिम व्यक्ति को लाभ
पहुंचा रही हैं. उन्होंने कहा कि खारीबाहर मे चिक चिकवा समाज का सामजिक भवन का
निर्माण आपकी माँग पर स्वीकृत कराया गया है।इस सामजिक भवन का निर्माण ईब नहीं के
किनारे कराया गया है।चिक चिकवा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य विष्णु
प्रसाद कुलदीप ने भी सम्बोधित किया और कहा संसदीय सचिव यू डी मिंज क़े द्वारा समाज
को सामजिक भवन कि सौगात मिल सकी है। इस जगह का सौन्दरीयकरण कराने का पूरा प्रयास
किया जाएगा जिससे भविष्य मे ना केवल समाज के लोग बल्कि अन्य समाज के लोंगो को भी
अनेक प्रकार के सामजिक कार्यों के लिए इस जगह का लाभ मिल सके।
इस अवसर विशिष्ट
अतिथि विष्णु प्रसाद कुलदीप,श्रीमती जगरीना करकेट्टा जनपद सदस्य, रूपा बाई सरपंच खरीबाहर, अयोध्या चौहान अध्यक्ष चिक चिकवा समाज, महेंद्र राम चौहान कार्यकारी अध्यक्ष चिक चिकवा
समाज के साथ समाज के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें