जनपद पंचायत फरसाबाहर मे विकास खंड स्तरीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन।एवं की गई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शनिवार, 28 मई 2022

जनपद पंचायत फरसाबाहर मे विकास खंड स्तरीय समन्वय बैठक का किया गया आयोजन।एवं की गई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा

फरसाबहार
जनपद पंचायत फरसाबाहर के सभा कक्ष मे संभाग आयुक्त की अध्यक्षता मे ग्राम स्वराज ग्राम सुराज पर एक पहल पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमे संभाग आयुक्त ने कहा की शासन की योजनाओ का लाभ अभी तक अंतिम व्यक्ति से कोंसो दूर है। ग्राम पंचायत के बारे मे कहा कि अभी तक ग्राम पंचायत ठीक से कार्य नहीं कर पर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा से उद्देश्य कि पूर्ति उस हद तक नहीं हो पा रही है जिसकी कल्पना कर ग्राम सभा का निर्माण किया गया था। किसानों के बारे मे संभाग आयुक्त ने कहा कि मे स्वयं एक ग्रामीण जीवन जीता आया हूँ किसानों कि स्थिति सुधारने हेतु उचित पहल करना होगा।

साथ ही संभाग आयुक्त ने इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारिओं मे आज तक सही तालमेल नहीं बन पाया है। इसलिए सरकारी योजना अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उचित तालमेल बैठाकर शासकीय योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाये, जिसकी कल्पना भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कि थी।

संभाग आयुक्त ने साफ तौर से अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फरसाबाहर के जितने ग्राम पंचायत है उन सभी को सेक्टरों मे बांटकर सचिवों को पुरे रिकॉर्ड के साथ ग्राम मे उपस्थित होने के लिए कहा जिसमे अधिकारिओं द्वारा रिकॉर्ड को खांगला जाए एवं उचित मार्गदर्शन दिया जाए। विभागों के काम कि अधिकता के सम्बन्ध मे उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास ज्यादा काम है, उन्हें ऐसे विभागों से सहायता मिल सके जिन विभाग के पास काम कम हो।साथ ही ग्राम पंचायतों के आय को भी बढ़ाने के बारे मे कहा गया।

साथ ही ग्राम सभा के माध्यम से अपने ग्राम पंचायतों मे जो भी शासकीय ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया है उसे हटाने का प्रयास किया जाए एवं नये कब्ज़ा ना होने दिया जाए। साथ ही जल श्रोत को बनाये रखने पे भी जोर दिया गया। इस सभा मे अनुविभागीय अधिकारी श्री शबाब खान जी, तहसीलदार फरसाबाहर श्री कमलेश मिर्री जी, मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत फरसाबाहर श्री धनेश टेंगवार जी, जिला पंचायत सदस्य श्री विष्णु प्रसाद कुलदीप जी, सुश्री नवीना पैंकरा, जनपद उपाध्यक्ष श्री मती शकुंतला पाण्डेय,पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री भरत साय जी,ग्रामीण यंत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सिद्धकी जी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री चुन्नू राम भगत, जनपद पंचायत फरसाबाहर के समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव जनपद सदस्य एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट