ओडिसा से छत्तीसगढ़ बिक्री करने ला रहे दो गांजा तस्कर को
तपकरा पुलिस ने 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया है । मामला पुलिस थाना – तपकरा के ओडिसा बॉर्डर की है । जहां दो व्यक्ति अलग – अलग बाइक में ओडिसा से छत्तीसगढ़ बेचने घुस रहे थे । तपकरा
पुलिस थाना-प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि टीम ने दो तस्करो को पकड़ा है। जिनके
पास से लगभग 10 किलो ग्राम गांजा एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया है मामले पर
कार्यवाही की जा रही है ।
थाना प्रभारी एल आर
चौहान ने जानकरी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिल रही थी,की
2 बाइक सवार नित्यदिन अवैध कार्य
कर रहे है. जिस पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दोनों तस्कर
पुलिस के हाथ लगे. फ़िलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें
कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस एक्टिव नजर आ रही है. और अपने-अपने
थाना क्षेत्रो में मुखबिर लगाकर सूचना तंत्र मजबूत भी कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें