सागर सिंह:--
यूं यो ईश्वरीय चमत्कार की ख़बरें आये दिन देखने सुनने को मिलती हैं इसी क्रम में हनुमान जयंती के मौके पर जिले के अंकिरा गाँव से भी इसी तरह के एक चमत्कार की खबर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती के दिन अंकिरा निवासी धवलेश्वर सिंह सिंह जब हनुमान जी की पूजा करने एक नारियल को छीलना शुरू किया तो नारियल के अंदर का हिस्सा बजरंगबली के शक्ल का निकला।

हनुमान जी के शक्ल के इस नारियल को देखने गाँव के लोग जमा होने लगे और इसे चमत्कार मानने लगे। धौलेश्वर ने इस नारियल को फोड़ने के बजाय भगवान के पास इस नारियल को रखकर पूजा करने लगा। इसी बीच रात में एक और चमत्कार हो गया।धवलेश्वर ने बताया कि जब सुबह दुबारा नारियल रूपी हनुमान जी की पूजा करने पूजा स्थल गया तो नारियल स्वतः क्रेक हो चुका था और नारियल के अंदर पानी नारियल में ही मौजूद था।बहरहाल नारियल के ऐसे शक्ल में तब्दील होने के प्राकृतिक कारण भी हो सकते है। विज्ञान से जुड़े लोग ईश्वरीय चमत्कार से बिल्कुल इत्तिफ़ाक़ नहीं रखते लेकिन इन सबके बावजूद यह नारियल इलाके में तो कौतूहल का विषय बना ही हुआ है साथ ही साथ नारियल की तस्वीर सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें