प्रार्थी कमल
भगत उम्र 38 वर्ष ने 17.अपेल
को थाना
उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 16
अपेल को फिल्ड से कार्य करके रात्रि 9/00 बजे घर आया घर के सामने अपनी
मोटर सायकल हीरो HF डॉन क्रमांक CG14MC - 0598 को खड़ी किया था।
मोटर सायकल को लॉक करना भुल गया
था और घर अन्दर चला गया । रात्रि में परिवार के साथ खाना खाने पश्चात परिवार सहित
घर में सो गया था दिनांक 17 अप्रैल
के 6/30 बजे उठा तो देखा कि मोटर सायकल
जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था तब आसपास व परिचितों से यह अपनी मोटर सायकल के
बारें में पता किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर इसके मोटर सायकल को घर के
सामने से चोरी कर ले गया है । कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दौरान अज्ञात आरोपियों
की पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही आरोपी सुभाष चौहान पिता भुनेश्वर
चौहान 22 वर्ष तपकरा खक्सीटोली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर
मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने साथी सुकरू राम पैंकरा
निवासी तपकरा खडियाटोली तथा विकास केरकेट्टा निवासी तपकरा जबला के साथ मिलाकर
प्रार्थी मोटर सायकल को दिनांक 16.04.2022 के दरमियानी रात्रि में चोरी
करना स्वीकार आरोपी करते हुए सुभाष चौहान के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार चोरी किये
मोटर सायकल को ग्राम जबला पुलिया के नीचे छुपा कर रखा गया था जिसे गवाहों के समक्ष
दिनांक 19.अप्रैल.
को आरोपी सुभाष चौहान के कब्जे
से जब्त किया गया है तथा विवेचना के दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ
किया गया जो जुर्म स्वीकार करने तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित
करना सबूत पाये जाने पर मुताबिक दिनांक 19.अप्रैल
को विधिवत
गिर ० किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें