प्रभारी रेजर के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण,70 वर्षों से काबिज परिवारों के भूमि पर तालाब खुदवाने को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

प्रभारी रेजर के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण,70 वर्षों से काबिज परिवारों के भूमि पर तालाब खुदवाने को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,

LSD NEWS

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी कमर्जी नोखेलाल यादव के खिलाफ अब ग्रामीणों ने लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि नोखेलाल यादव प्रभारी रेंजर अपने कार्यशैली से फिर चर्चा में आ गए हैं इस बार उनके खिलाफ सोनवाही के ग्रामीणों ने 70 वर्ष से काबिज परिवारों के जमीन पर तालाब निर्माण करवा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने भरतपुर के विधायक गुलाब कमरों से की है और ऐसे विवादित प्रभारी रेंजर को तत्काल हटाने की मांग की है। विधायक ने ग्रामीणों की बातों को संज्ञान में लेते हुए विवादित प्रभारी रेंजर नोखेलाल यादव के खिलाफ कार्रवाई और हटाने की बात कही है। नोखेलाल यादव का विवादों से गहरा रिश्ता रहा कुछ दिन पहले पार्क जनकपुर के समस्त कर्मचारी भी इनकी कार्यशैली के कारण इनको हटाने के लिए लामबंद हुए थे जिसपर जनकपुर से हटाकर कमर्जी किया गया था लेकिन अब सोनवाही के ग्रामीण लामबंद हो गए हैं देखना है कि कितना जल्दी ऐसे विवादित प्रभारियों को हटाया जाता है या इनकी दबंगई बरकरार रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट