गिरिश साहू-:--केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा रासायनिक खाद के दाम में बृद्धि एवम उपलब्धता के अभाव के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन ब्लाक फरसाबहार के एसडीएम जी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमे मुख्य रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ब्लाक उपाध्यक्ष सेराज खान ब्लाक महामंत्री अयोध्या सिंह महामंत्री मदन मोहन यादव,मनमोहन यादव,जयकुमार सिंह,लोचन यादव,गणेश साय,शिवनंदन भगत,गणेश सिंह,महामंत्री दिर्जन चौहान,डीडीसी नवीना पैंकरा, रमड़ी पैंकरा,यूवा ब्लाक अध्यक्ष राहुल चौहान,ब्लाक मीडिया प्रभारी गिरीश साहू,ब्लाक युवा उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान,विनय राम चौहान,सत्यनारायन दास,गोपी राम यादव,अरविंद साह,मीडिया प्रभारी धनी राम यादव,प्रेमसागर सिंह, पैतृक मिंज, पुरण वर्मा, ब्लासियुस टोप्पो,कुंदन पोद्दार, एवम कांग्रेस के और भी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें