जशपुर:- प्रेमिका से हुआ विवाद तो प्रेमी ने उसके दुपट्‌टे से लगा ली फांसी जानिए क्या है पूरा मामला - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

जशपुर:- प्रेमिका से हुआ विवाद तो प्रेमी ने उसके दुपट्‌टे से लगा ली फांसी जानिए क्या है पूरा मामला

सागर सिंह:-- अपनी प्रेमिका से गिफ्ट लेने के बाद प्रेमिका से विवाद हो जाने पर उसके ही दुपट्‌टा को छीनकर प्रेमी ने पेड़ में चढ़कर फांसी लगाली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के महादेवड़ाड की है।



मिली जानकारी के अनुसार महादेवड़ाड निवासी निलेश नगेसिया पिता महेश नगेसिया का एक युवती के साथ पिछले कुछ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को निलेश की प्रेमिका अपनी प्रेमी से मिलने के लिए उसके गांव आई थी और अपने साथ उसके लिए गिफ्ट लेकर पहुंची थी। प्रेमिका ने निलेश को गिफ्ट के तौर पर उसे एक जिंस पेंट और शर्ट दी। गिफ्ट मिलने के बाद निलेश प्रेमिका के साथ उसे रखने के लिए अपने घर चला गया। गिफ्ट को घर में रखने के बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका घर से शाम लगभग साढ़े 4 बजे मेन रोड की ओर घुमने के लिए निकल गए थे। उसी दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद होना शुरू हो गया। विवाद होने पर निलेश ने प्रेमिका का दुपट्‌टा को छिनकर एक पेड़ में चढ़ गया और गले में बांध कर पेड़ से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


कुछ दिनों पहले प्रेमिका को दिया था मोबाइल-

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे घटना स्थल के पास एक मोबाइल भी मिला, जिसके संबंध में युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोबाइल उसी का है, जिसे उसके पिता ने दिया था और कुछ दिनों से उसने मोबाइल साथ रखना भी छोड़ दिया था। संभवत: उसने मोबाइल अपनी प्रेमिका को दे दिया था,जिसे वह घटना स्थल पर ही छोड़कर घर चली गई। पुलिस का कहना है युवती से पूछताछ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट