जनपद सीईओ सरल को जनपद सभा गृह में जनप्रतिनिधि एवं साथी अधिकारी कर्मचारियों ने दी विदाई… - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

बुधवार, 30 जून 2021

जनपद सीईओ सरल को जनपद सभा गृह में जनप्रतिनिधि एवं साथी अधिकारी कर्मचारियों ने दी विदाई…

परमेश्वर चौहान:-- जनपद सीईओ सरल को जनपद सभा गृह में जनप्रतिनिधि एवं साथी अधिकारी कर्मचारियों ने दी विदाई जनपद सीईओ ने 42 वर्ष शासकीय सर्विस में दिए 1978 में सहायक शिक्षक से उन्होंने अपना सफर प्रारंभ किया प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 1990 में मंडल संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग विकासखंड कुनकुरी का पदभार संभाला 2006 से 2010 तक पत्थलगांव में इन्होंने मंडल संयोजक पद में सेवा दी 2010 में सीईओ पद में पदोन्नत हुए 

और 2019 में दोबारा इन्हें पत्थलगांव के सीईओ पद की जिम्मेदारी दी गई सरल स्वभाव के धनी इन्होंने अपने ऊपर कभी भी काम का प्रेशर नहीं लिया,हर विपत्ति को सरलता से उन्होंने हल किया इनका 42 वर्ष का कार्यकाल स्वच्छ छवि का रहा सभी से इन्होंने शालीनता से मुलाकात की एवं अपने पद की गरिमा को इन्होंने बनाकर रखा छोटे से बड़े व्यक्ति से ये शालीनता से मिलते थे और हर किसी का सम्मान देते थे इसीलिए हर व्यक्ति इन्हें सम्मान देता थाविदाई समारोह में उन्होंने कहा कि शासकीय कार्य से मेरी विदाई हुई है 

लेकिन मैं मन से दिल से आप लोगों के साथ हमेशा जुड़ा रहूंगा और सामाजिक काम के जरिए अपना आगे का जीवन व्यतीत कर लूंगा और किसी को भी कोई भी प्रकार की समस्या आती है और मुझसे परामर्श मांगता है,तो मैं उसकी सहायता करने में संकुचित नहीं हूंगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सुमित शर्मा मुकेश पैकरा ,आर आर पैंकरा सीईओ, समारू राम नवरत्न राजकुमार भगत मैडम धनेश्वर कुमार टेंगवार आत्माराम नईम अंसारी नेताम बाबू राधेश्याम ललित शर्मा कुटार सर समस्त बीडीसी एवं जनपद के सभी कर्मचारी विदाई समारोह में उपस्थित रहे विदाई समारोह में पुष्प गुछ देकर एवं गिफ्ट देकर सरल जी को विदाई दी गई सभी ने भावनात्मक क्षण महसूस किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट