जशपुर/अंकिरा:--- बकरी के लिए चारा लाने जंगल गए एक दंपती के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से पत्नी जान बचाकर भागने में सफल हो गई, लेकिन पति का सामना भालू से हो गया । घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे मनोरा के कांटाबेल के पास एक जंगल की है।
मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय जितेंद्र सिंह पत्नी के साथ
बकरियों के लिए चारा लेने के लिए कांटाबेल जंगल की ओर गया था, जहां शाम करीब 5 बजे भालू ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
जंगल में भालू को देखकर उसकी पत्नी जान बचाते हुए जंगल से भाग निकली, लेकिन भालू ने जितेंद्र को अपने चपेट
में ले लिया। भालू के हमले से जितेंद्र राम के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस
पास में मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक भालू जितेंद्र को घायल कर जंगल की ओर चला गया।
जितेंद्र के पैर हाथ और सिर पर गहरे जख्म होने से उसे इलाज के लिए मनोरा अस्पताल
ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए
डॉक्टर ने उसे उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में
जितेंद्र राम का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति समान्य बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें