परमेश्वर चौहान:-- जिले के जंगल में पहली बरसात के साथ निकलने वाले पुटू इस बार मानसून की बारिश से पहले ही निकल आए हैं। बाजार में यह हाथों हाथ मुंहमांगी कीमत पर बिक रहे हैं। अभी इसकी कीमत ड्राईफ्रूट से भी ज्यादा है। बाजार में 100 ग्राम बादाम 80 रुपए में मिल रहा है लेकिन100 ग्राम पुटू 100 से 120 रुपए दोना बिक रहा है।
जंगल में जमीन के नीचे अपने आप निकलने वाला पुटू
लोगों का पसंदीदा व्यंजन है। इसकी स्वादिष्ट सब्जी बनती है, चूंकि यह सिर्फ शुरुआती बरसात के वक्त
मिल पाता है इसलिए जब भी यह बाजार में आता है तो इसे खरीदने की होड़ मच जाती है।
यास तूफान के कारण बीते सप्ताह 24 घंटे से अधिक हुई बारिश
के बाद जंगल में पुटू निकल आए हैं। ग्रामीण इसे जमीन से निकालकर बेचने के लिए शहर
पहुंच रहे हैं। पुटू विक्रेताओं का कहना है कि इसे बेचने में उन्हें ज्यादा वक्त
नहीं लग रहा है। आधे से ज्यादा पुटू तो गांव से शहर तक पहुंचने के दौरान रास्ते
में ही बिक जाते हैं। ग्रामीण महिला इतवारी बाई का कहना है कि बीते दाे दिन से वह
लगातार पुटू बेचने के लिए पहुंच रही है। टोकरी से निकालते ही इसके खरीदारों की भीड़
लग जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें