मिली जानकारी के अनुसार रनपुर में एक लाइनमैन की पोस्टिंग
हुई थी, लेकिन ग्रामीणों के साथ लाइनमैन का
विवाद हो जाने से उसे रनपुर से हटा दिया गया, जिस लाइनमैन को हटाया गया, वह शराब पीने का आदी था। इसको लेकर
उसका ग्रामीणों से विवाद हो गया था। उस लाइनमैन की जगह में दूसरे लाइनमैन की
पोस्टिंग की गई है, लेकिन वह भी अपने
मुख्यालय में नहीं रहता है। लाइनमैन के मुख्यालय में नहीं होने के कारण ग्रामीण
छोटे-छोटे फॉल्ट को जान को जोखिम में डालकर सुधार कर लेते हैं। गांव में बिजली गुल
होने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना विभाग को दी जाती है, लेकिन लाइनमैन नहीं होने के कारण
सुधार कार्य में घंटों लग जाता है। सोमवार की रात 8 बजे भी रनपुर में लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति
बाधित हो गई थी। इसकी सूचना विभाग को देने के बाद भी सुधार कार्य करने के लिए जब
लाइनमैन नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने अपने जान को जोखिम में डालकर खंभे में चढ़कर
स्वयं सुधार कार्य जुट गए।
3 वर्ष पहले हुआ है सब
स्टेशन का निर्माण
ग्रामीणों की समस्याओं के देखते हुए रनपुर में 3 साल पहले सब स्टेशन का निर्माण हुआ, लेकिन यहां लाइनमैन के नहीं होने से
क्षेत्र के ग्रामीणों का परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाइन में कहीं फाल्ट हो
जाने के बाद क्षेत्र में एक से दो दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।
कई गांवों में 15-15 दिनों तक गुल रहती है बिजली
बिजली विभाग द्वारा बारिश पूर्व मेंटनेंस का कार्य
नहीं किया गया है। इस सब स्टेशन के अंदर लगभग 15 गांव आते हैं और जब दूरस्थ गांव में बिजली खराब होने पर
महीनों लाइट नहीं आती है। ग्रामीणों का कहना है कि अच्छे लाइनमैन की पोस्टिंग हो
जाने पर समस्या का समाधान हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें