ब्रेकिंग जशपुर:---परिजन रस्में निभाने में व्यस्त थे, दूल्हे ने प्रेमिका के साथ लगा ली फांसी, पुरे छेत्र में सनसनी... पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 11 जून 2021

ब्रेकिंग जशपुर:---परिजन रस्में निभाने में व्यस्त थे, दूल्हे ने प्रेमिका के साथ लगा ली फांसी, पुरे छेत्र में सनसनी... पढ़िए पूरी खबर


घनश्याम चौहान पथलगांव संवाददाता

घनश्याम चौहान/ पथलगांव: साथ जीने मरने की कसमें खाए प्रेमी जोड़े एक साथ एक ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के घर वालों के द्वारा दूसरी युवती से शादी तय कर दिए जाने और शादी की रस्म शुरू होने के पहले ही युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ फांसी लगा कर जान दे दी। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकेरटिकरा निवासी इंदर साय (21) का पड़ोस के गांव इला में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवक के परिजन ने उसकी शादी दूसरी युवती के साथ तय की। शुक्रवार से युवक की शादी रस्म शुरू होने वाली थी। युवक की शादी दूसरी युवती से तय होने के बाद दोनों परेशान थे और बुधवार और गुरुवार की रात को दोनों ने एक साथ किशोरी के पड़ोसी गांव घुटरपारा में पेड़ में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की ली। गुरुवार की सुबह घुटरपारा में लोगों ने पेड़ में एक साथ प्रेमी जोड़े की शव को फांसी के फंदे में लटकते देखा तो इसकी सूचना परिजन सहित पुलिस को दी।


शादी का रखा था प्रस्ताव


किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के पूर्व मृतक इंदर साय किशोरी के घर में पहुंच कर किशोरी से शादी करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर उसके परिजनों ने लॉकडाउन और किशोरी के नाबालिग होने का हवाला देते हुए शादी करने से मना कर दिए थे। किशोरी के परिजनों के द्वारा शादी करने से इनकार कर दिए जाने के बाद युवक के परिजन ने उसकी शादी दूसरी युवती के साथ तय कर दिए। मृतक इंदर साय के परिजन ने बताया कि शुक्रवार से उनके घर में युवक की शादी की रस्म शुरू होने वाली थी।


सुसाइड नोट नहीं मिला


के शव इला गांव के ही पड़ोसी गांव घुटरापारा के नजदीक एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटके मिले। गांव वालों ने सुबह शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों के शवों की पहचान की गई। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक के घर में शुक्रवार से ही शादी के कार्यक्रम शुरू होने वाले थे। युवक अपने घर का छोटा बेटा था। उसका एक बड़ा भाई और है।


7 जून को दोनों हो गए थे घर से गायब


गुरुवार की सुबह प्रेमी जोड़ा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर करने की जानकारी उनके परिजनों को मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रेमी जोड़ा के परिजनों से इस संबंध में पूछताछ करना शुरू की तो दोनों के परिजन ने बताया कि 7 जून को दोनों अपने घर से लापता थे। गुरुवार की रात को युवक प्रेमिका को लेकर घर के पास पहुंचा था और बाइक को घर के पास छोड़ दिया। युवक के बाइक की चाबी को भी घर के पास ही छोड़कर प्रेमिका के घर चला गया। प्रेमिका के गांव की ओर जाने के बाद दोनों इला गांव के पड़ोसी गांव घुटरपारा पहुंच गए और दोनों ने एक साथ फांसी लगा ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट