गिरीश साहू:-- फरसाबहार ब्लाक के ग्राम मुंडाडीह से रंगियाडीपा प्रधानमंत्री रोड कार्य प्रगति पे है और ठेकेदार द्वारा रोड के दोनो ओर गढ्ढे खुदवाने के वजह से आने जाने में यात्रियों को बहुत विकट प्रस्थितियो का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे दोनो दिशाओं से वाहन आने पर वाहन को जगह नहीं मिल पाता जिससे दुर्घटनाओं का संभावना बना रहता है। ग्रामीणों की माने तो कई बाइक सवार यात्री इस गढ़े के शिकार हो चुके है, एवं कई बड़ी दुर्घटना से भी होते होते टल चुकी है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें