ब्रेकिंग जशपुर:-- मोबाइल लूट : एक आरोपी को मैनपाठ से किया गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार, पढ़िए पूरी खबर - LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

LSDNEWS: आवाज से अंजाम तक

छिपाएंगे नही छापेंगे-आवाज से अंजाम तक

BREKING NEWS

आवश्यकता है

एलएसडी न्यूज में आपका स्वागत है, आपके आस पास के खबरों को साझा करने के लिए हमसे संपर्क करे 9926067366, 9399089869,

Ad

Ad

शुक्रवार, 11 जून 2021

ब्रेकिंग जशपुर:-- मोबाइल लूट : एक आरोपी को मैनपाठ से किया गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार, पढ़िए पूरी खबर

 

अंकिरा:---  कुनकुरी में शहर के मध्य से मोबाइल लूट कर भागने वाले लुटेरे को पुलिस ने 6 महीने बाद सरगुजा जिले के मैनपाठ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक आरोपी अब भी अब भी फरार है जिसकी पतासाजी करने में कुनकुरी पुलिस लगी हुई है।


गिरफ्तार आरोपी


25
दिसम्बर 2020 को कुनकुरी निवासी विशाल अग्रवाल ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात को करीब 9 बजे कुंती लॉज के सामने घूम रहा था। उसी दौरान उसके हाथ में रखे मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो को 2 अज्ञात व्यक्तियों ने मोटर साइकिल से आकर लूट कर फरार हो गए थे। 


कुनकुरी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवी का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी थी। कुनकुरी पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सायबर सेल की मदद ली। सायबर सेल के माध्यम से मोबाइल का लोकेशन मैनपाठ मिलने पर पुलिस की टीम ने आरोपी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की पिता अवध बिहारी (22) से लूटे गए मोबाइल को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल गुप्ता उर्फ विक्की पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में कई बार जेल जा चुका है, वहीं लूट के मामले में एक अन्य आरोपी फरार है,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट